बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक स्कूलों के 848 शिक्षकों को प्रोन्नत कर दिया है। ये सभी सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। अब इनकी प्रोन्नति प्रधानाध्यापक के पद पर हुई है। 1बीते काफी समय से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रोन्नति
नहीं मिल रही थी। इसके लिए जिले के शिक्षक संगठनों ने कई बार प्रदर्शन करते हुए बीएसए से प्रोन्नति की मांग की थी। गुरुवार को बीएसए डा. अजीत कुमार ने प्रोन्नति सूची जारी कर दी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात कुल 848 सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात किया है। इन शिक्षकों की सूची कार्यालय की दीवार पर चस्पा करा दी है। सूची में शिक्षक अपना नाम देखकर त्रुटि आदि सही करा सकते हैं। इसके अलावा किसी शिक्षक की गलत प्रोन्नति हुई तो उस पर भी आपत्ति मांगी है। 17 तक आपत्ति आने पर संबंधित नाम पर विचार किया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव व उपाध्यक्ष कौशल किशोर ने बताया कि विभाग की पहल से उनका संघ संतुष्ट है लेकिन इस सूची में अभी और शिक्षक शामिल होने चाहिए थे।