नोएडा : अब एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) और इसके समकक्ष संस्थानों के छात्र भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने एनआइओएस व समकक्ष संस्थानों के छात्रों को आवेदन के लिए राहत दे दी है, लेकिन छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे या नहीं, इस पर निर्णय होना बाकी है। हाईकोर्ट ने एनआइओएस के छात्र अंशुल अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस विवादित मामले का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना आवश्यक है। एनआइओएस के चेयरमैन प्रो. सीबी शर्मा ने बताया कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। इससे हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।