पट्टी थाना क्षेत्र के महरूपुर के पास सड़क हादसे में हुई शिक्षक की मौत की जानकारी मिलते गांव में मातम पसर गया। शनिवार देर रात शव घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। परिजनों के क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं। रविवार को प्रयागराज ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्षेत्र के औराइन निवासी रमेश पांडेय (48) सुल्तानपुर के पूनीभीम पट्टी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। शनिवार शाम पट्टी चांदा रोड पर महरूपुर गेट के पास तेज रफ्तार डंपर ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। देर रात शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद से मृतक के पिता मदन पांडेय, बेटे कल्लू, अंतिम, सचिन व बेटी शालू का रो-रो कर हाल-बेहाल है।