प्रदेश सरकार ने चार चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।
विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार के अनुसार प्रदेश के 75 जिलों में 15,19, 26 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जिस जिले में जिस दिन मतदान होगा उस दिन उस जिले में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा।