पेट्रोल-डीजल से वैट भी घटा, आज से मिलेगा 12 रुपये लीटर सस्ता

लखनऊः केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से वैट घटाने की

अधिसूचना भी जारी कर दी है। वैट कम करने की गुरुवार को अधिसूचना होने से पेट्रोल और डीजल शुक्रवार से ही 12-12 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा। हालांकि, वैट घटाने से राजस्व का ज्यादा नुकसान न होने पाए इसके लिए सरकार ने पेट्रोल से न्यूनतम 14.85 रुपये व डीजल से 10.41 रुपये प्रति लीटर की कमाई सुनिश्चित करने का भी निर्णय किया है। दरअसल, बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल से पांच रुपये और डीजल से 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी की कटौती की थी। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाने की भी घोषणा की। गौर करने की बात यह है कि मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद राज्य कर विभाग वैट घटाने की अधिसूचना देर रात तक नहीं कर सका जिससे गुरुवार को 12-12 रुपये लीटर सस्ता होने के बजाय सिर्फ एक्साइज ड्यूटी में कटौती के मुताबिक ही पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सका। इससे कई जगह पेट्रोल पंप कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच बहस होती दिखी। राज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 प्रतिशत और डीजल पर 17.08 प्रतिशत वैट लगेगा।