सीबीएसई:9वीं और 10वीं के प्रैक्टिकल कार्यों के लिए बोर्ड ने दिये ये विकल्प, घरेलू सामग्रियों से कर सकेंगे प्रयोग


कोविड-19 महामारी के चलते पिछले दो एकेडेमिक ईयर के दौरान शिक्षण और परीक्षा से सम्बन्धित कार्यों के प्रभावित होने और लगातार होती जा रही देरी के मद्देनजर सीबीएसई ने 9वीं और 10वीं के लिए प्रैक्टिकल कार्यों के लिए विकल्प जारी किये हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
द्वारा हाल ही में 29 अक्टूबर 2021 को जारी सर्कुलर के अनुसार वर्ष 2021-22 में शिक्षकों के पास फेस-टू-फेस इंटेरैक्शन के लिए कम समय की उपलब्धता को देखते हुए 9वीं एवं 10वीं कक्षाओं के लिए ‘टीचर गाईडेड प्रैक्टिकल वर्क’ की बजाए वैकल्पिक प्रयोग बोर्ड द्वारा तैयार किये गये हैं। इन प्रयोगों को स्टूडेंट्स घर पर ही मौजूद साधारण वस्तुओं के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।कक्षा 9 और कक्षा 10 के प्रैक्टिकल वर्क को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार प्रायोगिक कार्यों को कक्षा 9 और 10 के लिए 21-22 में किए जाने वाले सभी लैब बेस्ड एक्सपेरीमेंट्स के लिए समान सीखने के परिणामों के अनुसार ही तैयार इन किया गया है। इसके साथ ही, बोर्ड ने अपने सर्कुलर में एनसीईआरटी लैब मैनुअल से 9वीं (20 गतिविधियों) और 10वीं (22 गतिविधियों) के आधार पर तैयार ऐसे ही प्रैक्टिकल कार्यों की लिस्ट भी जारी की। स्टूडेंट्स इनका उपयोग साइंस के कॉन्सेप्ट का पता लगाने और बेहतर समझ हासिल करने के लिए कर सकते हैं।बोर्ड के नोटिस के अनुसार छात्रों के ऑब्जर्वेशन रिकॉर्ड करने के लिए इन प्रैक्टिकल कार्यों के साथ स्टेप-बाई-स्टेप गाइड, वीडियो और वर्कशीट भी शामिल किये हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए इन मैटेरियल पैकेज में विकल्पों के साथ-साथ हर प्रयोग के लिए जरूरी सामग्री की एक सूची भी शामिल की गई है। इन सामग्रियों को थिंकटैक द्वारा प्रदान की गई है और यह दीक्षा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।