फर्जी शिक्षक का वेतन रोका, लटकी कार्रवाई की तलवार

महराजगंज: धानी ब्लाक संसाधन केंद्र धानी के तहत प्राथमिक विधालय कोइलाडाड़ में एक फर्जी शिक्षक के 15 वर्षों से नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे अध्यापक का मामला तब खुला जब जनपद बालिया निवासी शिक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से शिकायत किया कि उनके कागजात पर कूटरचित तरीके से एक शिक्षक कई वर्षों से नौकरी कर रहा है।


शिकायती पत्र पर शिक्षक ने लिखा है कि ब्लाक संसाधन केंद्र धानी के प्राथमिक विद्यालय कोइलाडाड़ में तैनात एक शिक्षक हमारे मार्कशीट पर नौकरी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पर बीएसए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक का वेतन बाधित करते हुए सभी साक्ष्यों के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि शिक्षक का वेतन बाधित कर कार्रवाई की गई है। सभी साक्ष्यों के साथ कार्यालय उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। तथ्यों की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
.primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet