यूपी बोर्ड: विद्यार्थियों का ब्योरा भरने में हुई शिथिलता तो होगी कार्रवाई, आठ नवंबर तक करना है अपलोड


गोरखपुर :-जिले के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा नौ व 11 के छात्र-छात्राओं एवं वर्ष 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का ब्योरा यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दें। अंतिम तिथि आठ नवंबर निर्धारित है। ऐसे में बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए प्रधानाचार्य समय से ब्योरा अपलोड कर दें। शिथिलता बरतने पर संबंधित प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे।डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि ऑनलाइन ब्योरा अपलोड करते समय छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों अर्थात उनके नामों की अंग्रेजी एवं हिंदी वर्तनी की, जन्मतिथि विद्यालयी अभिलेखानुसार परीक्षण कर अपलोड करें। जिस छात्र या छात्रा की फोटो अपलोड नहीं होगी अथवा जान बूझकर अस्पष्ट फोटो अपलोड होगी उस छात्र को अनर्ह मानते हुए उसके विवरणों को डिलीट कराया जा सकता है। जिसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे। 

लापरवाही पर तय होगी जिम्मेदारी

डीआईओएस ने कहा है कि जिन संस्थागत विद्यार्थियों के विवरण ऑनलाइन किए हैं वे उनके विद्यालय में अध्ययनरत हैं और उनका परीक्षा शुल्क भी जमा है। यदि परीक्षण के उपरांत एक भी अनाधिकृत व बोर्ड के नियमों के विरुद्ध अनर्ह विद्यार्थी का आवेदन ऑनलाइन किया हुआ पाया जाता है तो संबंधित छात्र का विवरण निरस्त किए जाने के साथ ही संबंधित प्रधानाचार्य के उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।