अभिभावकों के खाते में पैसा आने के बाद एक हफ्ते में खरीदनी होगी ड्रेस

लखनऊ। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग के लिए अभिभावकों को दी जा रही 1100 रुपये की धनराशि से सामान खरीदवाना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। अब विभाग इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएगा और इसकी मॉनिटरिंग कमिश्नर व जिलाधिकारी करेंगे। डीबीटी के एक हफ्ते के अंदर अभिभावकों को सामान खरीदना है।


बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने सभी अफसरोें को पत्र लिख कर कहा है कि इसके लिए मिशन मोड पर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया जाए कि यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर के लिए कितनी-कितनी धनराशि खर्च करनी है। विभाग द्वारा तय मानकों व डिजाइन के मुताबिक ही सामान की खरीद की जाए। इसके लिए एक हैण्डबिल छपवा कर सभी अभिभावकों को बांटे जाएं।