शिक्षक पर जानलेवा हमले में फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा


अमेठी:- तिलोई। ग्राम सभा गडेहरी में शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा की है। पुलिस ने गांव में मुनादी भी करवाई है।



मोहनगंज थाना क्षेत्र के गड़ेहरी निवासी संतोष कुमार तिवारी राजू पर बीते 16 अगस्त को जानलेवा हमला हुआ था। प्रकरण में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मारपीट के आरोपियों में दो नामजदो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन दो नामजद आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। अदालती आदेश के बाद चौकी शंकरगंज के प्रभारी ज्ञानचन्द्र शुक्ला और उप निरीक्षक रश्मि यादव समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने गांव गड़ेहरी पहुंचकर मुनादी करवाई। चौकी प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी रामजी उर्फ जितेंद्र कुमार सिंह और शिवजी उर्फ अमरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्घ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है। आरोपियों के निवास पर डुग्गी मुनादी कराकर न्यायालय का आदेश चस्पा किया गया। चौकी प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि यदि बीस दिन के अंदर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो इसे न्यायालय के आदेश का उल्लंघन माना जायेगा और फिर उनके विरुद्घ धारा 174 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।इसके साथ ही उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही कर सकती है।