माडल स्कूलों में शिक्षकों का टोटा, कैसे चले पढ़ाई


ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों से लेकर अन्य विद्यालयों तक को सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। इसके बाद भी पं. दीनदयाल उपाध्याय उच्चतर राजकीय इंटर कालेज सागररायपुर में शिक्षकों का टोटा है। सृजित पद 17 के सापेक्ष मात्र सात शिक्षकों की तैनाती अभी तक हो सकी है। महज सात शिक्षकों के सहारे चल रही कक्षाओं से जहां शिक्षकों के सामने दिक्कत खड़ी है तो वहीं कैसे चले पढ़ाई इसे लेकर छात्र, अभिभावक भी चितित हैं.


डीघ ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत सागररायपुर में दीनदयाल उपाध्याय उच्चतर राजकीय इंटर कालेज की स्थापना की गई है। कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय में 17 शिक्षकों की तैनाती के लिए पद सृजित है लेकिन अभी तक महज सात शिक्षकों की ही तैनाती हो सकी है। गणित व हिन्दी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। गांव में इंटर कालेज खुलने से लोगों में कम खर्च में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन शिक्षकों की कमी से उम्मीद को झटका लग रहा है। वैसे इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्त का कहना रहा कि शिक्षकों की तैनाती का मामला शासन स्तर का है। अभी सात शिक्षकों की तैनाती हो सकी है। जैसे ही शासन स्तर से तैनाती की जाएगी समस्या का समाधान हो जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना काल में लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की शिक्षा बहुत प्रभावित हुई।