13 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन में डिफेक्ट लग गया है जिसे सोमवार को दूर करवाया जाएगा

सोमवार को डिफेक्ट दूर होने के बाद कॉपी विपक्ष को रिसीव कराई जाएगी।

सुनवाई संभवत 18 को होगी

'#Defect' की स्थिति का मतलब है कि आपके द्वारा दायर  ​​याचिका में कुछ त्रुटियां या गलतियां हैं, जो रजिस्ट्री ने बताई हैं। 
रजिस्ट्री दोषों को हटाने के लिए 2 सप्ताह का समय प्रदान करती है पर यह कार्य एक दिन में किया जा सकता है और यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपका मामला माननीय न्यायालय के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन माननीय न्यायाधीश तर्क को तब तक नहीं सुनेंगे जब तक कि दोष हटा नहीं दिए जाते। 
माननीय न्यायाधीश आपको दोषों को दूर करने के लिए 1 या 2 सप्ताह का समय देंगे ।।

डिफेक्ट का होना सामान्य सी बात है न्यायिक प्रक्रिया में इसपर कोई भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, सनद रहे कि शिक्षामित्रों ने भी जब अभी याचिका दाखिल की थी वह भी डिफेक्ट में थी बाद में डिफेक्ट दूर होकर सूचीबद्ध हुई ।।

#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🚩💯

#69000लीगलटीम 💚🙏