17 July 2020

69000 शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर!


*आज की बड़ी खबर*
=======================
*जैसा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने यूपी सरकार से 69000/-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिला आवंटन चयनित सूची में OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं देने को लेकर जवाब तलब किया था, और यूपी सरकार के द्वारा जवाब देने में हिलाहवाली करने के कारण भर्ती प्रक्रिया पिछले सप्ताह निषिद्ध कर दी थी, उक्त के क्रम में यूपी सरकार ने आयोग में अपना जवाब फिर दाखिल किया लेकिन आयोग, यूपी सरकार के इस जवाब से बिलकुल संतुष्ट नहीं हुआ, इस प्रकार से आज दिनांक - 17 जुलाई को पुनः एक पत्र यूपी सरकार को जारी करके कहा है कि बिना आयोग के संतुष्ट हुए स्थगन आदेश प्रभावी रहेगा*?

नोट:- यह एक न्यूज़ चैनल से ली गयी, जिसकी pic आपको पोस्ट मेंं दी गईं हैं। इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है