13 August 2020

शिक्षामित्रों की भोला शुक्ला मॉडिफिकेशन मामले पर आज सुप्रीमकोर्ट में हुई सुनवाई का सार, मिली अगली डेट


भोला शुक्ला मॉडिफिकेशन मामले की सुनवाई आज आइटम नम्बर-3, मा०जस्टिस यू यू ललित की खण्डपीठ में हुई।

सरकार की तरफ से ASG माधवी दीवान प्रेजेंट हुईं लेकिन भोला शुक्ला की तरफ से कोई वकील प्रेजेंट नही हुआ। इसलिए कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई स्थगित करते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लिस्ट करने का निर्देश दिया। जब मॉडिफिकेशन दाखिल कर दी तो वकील भी प्रेजेंट करवाना चाहिए था। ऐसा कई बार हो चुका है।


*⭕ये मॉडिफिकेशन सिर्फ इस बात के लिए फ़ाइल हुई है कि मुख्य जजमेंट में त्रुटिवश 11 माह की संविदा की जगह 41 माह अंकित हो गया है। बस इसी 41 माह को 11 माह लिखवाना है। इसके अलावा इस मॉडिफिकेशन का कोई मकसद और उद्देश्य नही है।*

💥भोला प्रसाद शुक्ला 5942/2020
अगली सुनवाई 5oct.2020💥

*🔅सूचनार्थ*
••• द लायंस टीम