31 October 2020

ऐसे शिक्षक/ शिक्षामित्र / अनुदेशक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति इस लिंक से करें अपलोड

वह अध्यापक जिनकी दीक्षा की id अभी भी मानव सम्पदा से merge नहीं है और उन्होंने अपनी निष्ठां की ट्रेनिंग दीक्षा पर पूर्ण कर ली है तथा वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड  में दिखाई नही दे रहा है किन्तु  ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है वह ही इस फॉर्म को भरे. ( सभी प्रविष्ठिया अंग्रेजी  के बड़े अक्षरों में भरी जाएगी ) 


वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।