07 December 2020

आज उत्तरप्रदेश की भर्ती में आरक्षण का पालन न करने को लेकर और 7149 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध घोषित कराने हेतु दाखिल केस की सुनवाई लखनऊ हाइकोर्ट में जस्टिश मनीष माथुर के सामने हुई, मिली अगली डेट


1) आज उत्तरप्रदेश की भर्ती में आरक्षण का पालन न करने को लेकर और 7149 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध घोषित कराने हेतु दाखिल केस की सुनवाई लखनऊ हाइकोर्ट में जस्टिश मनीष माथुर के सामने हुई




2) नेक्स्ट डेट 18 जनवरी है सभी नियुक्तियां अब इस केस के अधीन हैं।