15 January 2021

01 फरवरी से शिक्षकों के लिए बीआरसी पर आयोजित होने वाले आधारशिला संदर्शिका, समृद्ध पुस्तिका, प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट आधारित प्रशिक्षण हेतु SRG(TOT) के ऑनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में


SIEMAT (SRG Training): आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, 'समृद्ध' हस्तपुस्तिका (रीमिडियल टीचिंग पैकेज), प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 29 जनवरी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में।