18 February 2021

BEO द्वारा हेडमास्टर की मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प आधारित मासिक बैठक हेतु एजेंडा जारी, शतप्रतिशत एजेंडे आधारित बैठक का निर्देश

BEO द्वारा हेडमास्टर की मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प आधारित मासिक बैठक हेतु एजेंडा जारी, शतप्रतिशत एजेंडे आधारित बैठक का निर्देश
सभी BEOs कृपया ध्यान दें

 आप जानते हैं, मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प पर आधारित सभी BEOs को HMs के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता करनी हैं। इस  बैठक के लिए मीटिंग एजेंडा साझा किया जा रहा है (अजेंडा संलग्न)।

 इस एजेंडा को ध्यान से पढ़िए और सुनिश्चित करें कि आज से हर बैठक इस एजेंडा के आधार पर की जाए।  

अतः 100% BEO बैठक को एजेंडा के आधार पर रखवाएँ और मिशन प्रेरणा Feb Key Tasks पर DCF भरियें ।