16 February 2021

बसंत पंचमी की अवकाश तालिका में छुट्टी फिर भी असमंजस की स्थिति में बेसिक शिक्षक

परिषदीय स्कूलों की अवकाश तालिका में बसंत पंचमी का स्पष्ट अवकाश दर्शाया गया है फिर भी  बेसिक शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं, इसकी वजह है  वसंत पंचमी (दिनांक 16 फरवरी, 2021) को " महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह" के सम्बन्ध में शासन ने एक आदेश जारी किया है. उसमें शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल किया गया है. लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से कोई भी आर्डर नहीं आया है ऐसे में शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं. इसलिए सभी लोग कोई भी फैसला लेने से पहले सम्बन्धित जिला कार्यालय से अवश्य की सम्पर्क कर लें. 

जैसे ही कोई सूचना मिलती है आपको सूचित किया जायेगा. 

देखें अवकाश तालिका में 👇