16 November 2021

यूपी सरकार शिक्षकों की समस्याओं से बेखबर, धरना 30 को


जालौन/माधौगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को बीआरसी मदारीपुर में हुई। बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध में 30 नवंबर को लखनऊ में धरना दिया जाएगा। बैठक में धरने को सफल बनाने की रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष संजय निरंजन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक एवं कर्मचारी संघ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे शिक्षकों में रोष हैं। बैठक में ब्लॉक मंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह, मनोज निरंजन, अजय निरंजन, सुरेंद्र निरंजन, वीरेंद्र कुशवाहा, देव, सचिन आदि मौजूद रहे।