26 November 2021

शासन के निर्देश पर मिड डे मील (पीएम पोषण) में मिलेगा पोषणयुक्त चावल



ज्ञानपुर। शासन के दिए हुए निर्देश के क्रम में मध्यान भोजन (पीएम पोषण) के अंतर्गत छात्रों को फोर्टीफाइड राइस से बना हुआ गर्म पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। फोर्टीफाइड राइस जिसमें विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड, आयरन मिलता है। एफसीआई द्वारा पहली बार जनपद भदोही में फोर्टीफाइड राइस तृतीय त्रैमास ( अक्टूबर से दिसंबर) के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।