12 November 2021

महिला लिपिक ने शिक्षकों पर लगाया अभद्रता का आरोप


 झांसी: शिक्षा विभाग के परिसर में आज एक महिला लिपिक और शिक्षकों के बीच उस समय विवाद हो गया, जब लिपिक ने उसके पटल से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र लेने से इन्कार कर दिया। शिक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ अभद्रता की, जिसकी शिकायत उसने थाना नवाबाद में की। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक महिला लिपिक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नौ नवम्बर को अपने कार्यालय में अन्य सहायकों के साथ कार्य कर रही थी।
अपराह्न लगभग एक बजे एक शिक्षक आया और उसने एक प्रार्थना पत्र दिया। उसने प्रार्थना पत्र पढ़ने का प्रयास किया तो शिक्षक भड़क उठे। गाली गलौज करते हुए हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया। इस पर चिल्लाई तो अन्य लिपिक आ गए और उसको बचाने लगे। इसी बीच शिक्षक के अन्य साथी आ गए। आरोप लगाया कि सभी ने गाली गलौज की और कार्यालय के मेज पर रखीं पत्रावलियों को फाड़ते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।