20 November 2021

कोचिंग जा रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पांच नामजद

 लखीमपुर : बेहजम में कोचिंग जा रही छात्र को पांच युवकों ने दबोचकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें चार आरोपित एक गांव के बताए जा रहे हैं, जो छात्र का पीछा भी करते थे। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। देर शाम पिता की तहरीर पर शिवम, गोलू, आशीष कुमार, आर्यन निवासी भगौतीपुर और पुरुषोत्तम निवासी उजारगूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।


सदर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश उपाध्याय का कहना है कि छात्र की मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। टीमें बनाई गई हैं। जल्द पांचों आरोपित गिरफ्तार होंगे।