10 November 2021

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

 लखनऊ : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 16 नवंबर से दसवीं और 17 नवंबर से बारहवीं की परीक्षा शुरू हो रही हैं। शुरुआत माइनर/वैकल्पिक विषयों से होगी। यानी 16 व 17 नवंबर से योग, कला, पेटिंग, गायन आदि की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जबकि मुख्य विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से होंगी।


सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी विषयों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए।