13 November 2021

एक माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की संस्तुति

अमृतपुर। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर ने एक माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की संस्तुति कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। इसमें प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।


प्राथमिक विद्यालय करनपुरदत्त प्रथम के प्रधानाध्यापक पंकज राजपूत एक माह से लगातार नहीं आ रहे हैं । विद्यालय को  निलंबित करने के लिए भेजी गई रिपोर्ट में कहा 12 नवंबर को विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक पंकज राजपूत 11 अक्तूबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे प्राथमिक विद्यालय करनपुरदत्त पूर्व भी 4 अक्तूबर को निरीक्षण किया प्रथम के प्रधानाध्यापक पंकज राजपूत था, तब भी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले थे। डीबीटी का कार्य नहीं किया। कन्वर्जन कास्ट की धनराशि बच्चों के खातों में अभी तक नहीं भेजी गई है। विद्यालय के सभी अभिलेख अलमारी में ताला डाल कर रखते हैं। उसकी चाबी अपने पास रखते। वर्तमान में विद्यालय में एमडीएम भी नहीं बन रहा है। प्रधानाध्यापक को जो नोटिस दिए गए, उनका कोई जवाब भी नहीं दिया गया ।