27 November 2021

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि के नए मानक

 राज्य सरकार ने पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के लिए मासिक प्रोत्साहन राशि के मानक नवंबर से बदल दिए हैं। कार्यकत्रियों को 500, सहायिकाओं को 250 रुपए दिए जाएंगे।


 बाल विकास पुष्टाहार विभाग की विशेष सचिव गरिमा यादव ने आदेश जारी कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह केंद्रों में पंजीकृत 6 वर्ष तक के 80 फीसदी बच्चों के वजन, कम वजन, सैम, मैम आदि बच्चों का मापन का लक्ष्य रखा गया है। सहायिकाओं के लिए हर माह 21 दिन केंद्र खोलने का लक्ष्य है। पहले तय मानकों के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1500,सहायिकाओं को 750 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है।