11 December 2021

वित्त एवं लेखा सेवा के 15 अधिकारी इधर से उधर




लखनऊ। शासन ने वित्त एवं लेखा सेवा के 15 अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। दीपक सिंह को लखनऊ विकास प्राधिकरण व नीलम सिंह को अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विवि का वित्त नियंत्रक बनाया गया है। शासन ने संयुक्त सचिव वित्त विवेक त्रिपाठी व पुष्पराज के पद को इनकी तैनाती तक विशेष सचिव के पद पर उच्चीकृत कर दिया गया है। डॉ. नंदकिशोर धर द्विवेदी को वित्त नियंत्रक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, राकेश सिंह को वित्त नियंत्रक मध्याहन भोजन प्राधिकरण लखनऊ, भृगु नारायण झा को वरिष्ठ वित्त सलाहकार रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष लखनऊ और विनय कुमार राय को वित्त अधिकारी केजीएमयू लखनऊ के साथ नागरिक उड्डयन निदेशालय के वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार (एक जनवरी, 2022 से प्रभावी) सौंपा गया है। ब्यूरो