22 December 2021

बेसिक शिक्षा विभाग को मिले 35 नए बीएसए

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग को 34 नए बेसिक शिक्षा अधिकारी/उप जिला विद्यालय निरीक्षक मिले हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के 43 नए वरिष्ठ प्रवक्ता चयनित होकर आए हैं। लोक सेवा आयोग से चयनित इन नवनियुक्त अधिकारियों की तैनाती के आदेश अलग से जारी होंगे। 




इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। बीएसए और वरिष्ठ प्रवक्ताओं को 5400 ग्रेड पे पर नियुक्त किया गया है। बीएसए पद पर चयनित अभ्यर्थियों को एक महीने के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा उनका अभ्यर्थन रद्द करने की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों की पारस्परिक ज्येष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी।