12 December 2021

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, यह कर रहे मांग

 

लखनऊ। सहायक शिक्षकों के 22 हजार रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार आंदोलन को धार दे रहे हैं। छह माह से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने शनिवार को पहले बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। वहीं चार बजे बेसिक शिक्षा मंत्री आवास पर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। दोनों ही जगह से अभ्यर्थियों को पुलिस ने बसों में भरकर ईको गार्डन में छोड़ दिया।


दोपहर दो बजे 22 हजार रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन सभी को जबरन पकड़कर ईको गार्डन भेज दिया। वहां से निकलकर अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर जुट गए।