03 December 2021

सपा की सरकार बनते ही अनुदेशकों का भी होगा नियमितीकरण, अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन

 

सपा की सरकार बनते ही अनुदेशकों का भी होगा नियमितीकरण, अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन 
आज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से अनुदेशकों को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में अनुदेशक नियमितीकरण का 2022 के चुनाव में सम्मिलित करने का ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर *माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एबं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने घोषणा पत्र शामिल करने एबं 2022 मैं समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर नियमित करने का आश्वासन दिया ।



हमें अखिलेश यादव जी मिलने में श्री मेघनाद खंगार ,प्रदेश उपाध्यक्ष खंगार समाज उ0प्र0 जी एबं श्री सरफराज खान एडवोकेट जी के अथक प्रयासों से ही मिलने का अवसर मिला!

इस मौके पर सनत पुरोहित (ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक अनुदेशक संघ ब्लॉक इकाई-बार,)मनोजकुमार नगारा,भरत पारोन,सुरेंद्र यादव केलगुआ, नीरज मिश्रा बानोनी,दिनेश कोशिक गंगचारी, नेहा मिश्रा धमना,नीता वीर,वर्षा सोनी बानपुर,घँसु कुशवाहा खिरिया लटकंजू आदि अनुदेशक उपस्थित रहे।