05 December 2021

पुत्र की मौत से दुःखी शिक्षक का बीमारी के चलते निधन


शेरकोट गांव जमालपुर उदयचंद उर्फ मिर्जापुर ग्राम निवासी अध्यापक पवन कुमार (50) का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। 13 माह पहले उनके पुत्र की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। पवन कुमार अपने पुत्र की मौत के बाद काफी दुखी थे।


शोक संतृप्त रहने के कारण वह बीमार रहने लगे थे। उन्होंने कई अस्पतालों में उपचार कराया। लेकिन वह ठीक नहीं हो सके और उनका निधन हो गया। पवन कुमार अपने पिता के निधन होने के बाद मृतक आश्रित के रूप में अध्यापक पद पर गांव उमरपुर आशा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। संवाद