06 December 2021

परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील न बना तो होगी कार्रवाई

बनकटा बाजार। बीएसए ने फाजिलनगर क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में एमडीएम नियमित रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि इसमें लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 






बीएसए विमलेश कुमार ने फाजिलनगर क्षेत्र के बेलवा आलमदास, खैरटिया, सुमही बुजुर्ग का निरीक्षण किया। वहां एमडीएम नियमित रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उनसे सुझाव लिए। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।