primary ka master: खाते में पैसा जाने के बाद भी बच्चे स्कूलों में रहे ठिठुर

हमीरपुर खाते में पैसा जाने के बाद भी बच्चे स्कूलों में ठिठुर रहे हैं। छात्र व छात्राएं वही पुराने जूते मोजे व यूनीफार्म एवं स्वेटर में काम चला रहे हैं।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र ने बताया कि विद्यालय में 100 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें करीब 50 बच्चे आज उपस्थित हैं।

बताया कि शासन द्वारा अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही यूनिफार्म की राशि अभी तक एक भी बच्चे को नहीं मिली है। जिससे सभी बच्चे अभी पुरानी यूनिफार्म पहन कर आते हैं।


 
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्योरा में एक से कक्षा आठवीं तक कुल 472 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें करीब 300 बच्चों का पैसा आ चुका है। लेकिन यहां भी जागरुकता का वही हाल है। इनमें से 70 फीसदी अभिभावकों के द्वारा बच्चों को ड्रेस, यूनिफार्म, जूते मोजे व का कहना है कि एसएमसी की स्वेटर आदि की खरीद नहीं की गई। बैठक में अभिभावकों को जागरूक प्रधानाध्यापिका रंजना विश्वकर्मा कर रहे हैं।

जिले के 975 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। जिनमें एक लाख 23 हजार 957 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनको यूनिफार्म व स्वेटर आदि के लिए 13 करोड़ 63 लाख 52 हजार 700 रुपये भेजे जाने हैं। कहा अब तक करीब 75 फीसदी बच्चों के अभिभावकों के खातों में ये पैसा पहुंच चुका है। राकेश कुमार श्रीवास्तव, बीएसए

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet