09 December 2021

UPPSC: आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 की उत्तरमाला जारी


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बुधवार को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 की उत्तरमाला जारी कर दी। 14 दिसंबर तक अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

यह परीक्षा पांच दिसंबर को हुई थी।


उत्तर माला आयोग की वेबसाइट- http/uppsc.up.nic.in पर जारी की गई है। यह वेबसाइट पर 13 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। उत्तरकुंजी देखने के बाद अभ्यर्थियों को यदि किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित दिए गए प्रारूप पर आयोग में अरविंद कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को भेज सकते हैं।

अथवा आयोग के काउंटर पर 14 दिसंबर सायं पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। बिना साक्ष्य के अपठनीय एवं असंगत साक्ष्य वाले प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा