11 January 2022

यूपीपीएससी : विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के इंटरव्यू 17 एवं 18 जनवरी को


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न विभन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। इंटरव्यू 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न विशिष्टताओं के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर कम्यूनिटी मेडिसिन का इंटरव्यू 17 जनवरी को होगा। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कीट विज्ञानी के दो अनारक्षित पदों का इंटरव्यू 18 जनवरी और कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत चिकित्साधिकारी एलोपैथ (सामान्य चयन) के पुर्नविज्ञापित तीन पदों का साक्षात्कार 17 जनवरी को अपराह्न दो बजे से आयोजित किया जाएगा।


आयुष (यूनानी) विभाग में रीडर जराहत के एक का साक्षात्कार 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा। संस्कृति विभाग में संग्रहालयाध्यक्ष के एक पद और संस्कृति निदेशालय में सहायक निदेशक के दो पदों का साक्षात्कार 17 जनवरी को होगा। उप सचिव पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार साक्षात्कार के संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।