18 February 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी पद के साक्षात्कार नौ से

प्रयागराज : लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 2003 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 7500 के लगभग अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके साथ आयोग ने साक्षात्कार का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। प्रथम चरण में हिंदी व संगीत गायन के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। हिंदी के 162 पदों के लिए 662 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका साक्षात्कार नौ से 16 मार्च

तक चलेगा। वहीं, संगीत गायन के 12 पदों के लिए 42 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनका साक्षात्कार 16 मार्च को लिया जाएगा। अन्य विषयों के लिए साक्षात्कार की तिथि बाद में जारी की जाएगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 13 व 28 नवंबर 2021 को कराई गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम दिसंबर में जारी होना था, लेकिन उचित तैयारी न होने से इसमें विलंब हो गया। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है।