29 March 2022

मध्याह्न भोजन वितरण में धांधली व अनियमितता की शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई

 

अलीगढ़। गभाना के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में मध्याहन भोजन वितरण में धांधली होने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर एसडीएम भावना विमल ने कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था जमीन पर बैठकर एक थाली में कई बच्चे खाना खा रहे थे। 



उन्होंने बीएसए से मध्याहन भोजन वितरण व अनियमितता की शिकायत की। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई होगी।