18 March 2022

सरकारी स्कूल के सामने नतमस्तक हुए विधायक

पीलीभीत। टाह पौटा स्थित सरकारी जूनियर हाईस्कूल के लिए बुधवार का दिन बड़ा अहम रहा, जब भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद स्कूल की देहरी पर नतमस्तक हुए। देहरी पर माथा टेक कर वह बच्चों से बोले- यहीं से पढ़-लिखकर निकले हैं हम, आप भी पढ़िए और तरक्की करिए।


बुधवार को जिले के कई सरकारी परिषदीय स्कूलों में पुरातन छात्र सम्मेलन मनाया गया। टाह पौटा में बड़ा समारोह हुआ। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल टाह पौटा में बीएसए चंद्रकेश सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। इसमें नव निर्वाचित विधायक स्वामी प्रवक्तानंद भी पहुंचे। उनकी प्राथमिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई। स्कूल पहुंचते ही उन्होंने स्कूल की दहलीज पर माथा टेेका। छात्रों से अनुभव साझा किए। वह बोले कि हम भी कभी इसी स्कूल में बैठकर पढ़े हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा दी। विधायक ने कहा कि उनके स्तर से जो बन सकेगा, वह स्कूल के हित के लिए करेंगे।