07 March 2022

टीजीटी-पीजीटी समायोजन और नए विज्ञापन के लिए प्रदर्शन आज



नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थियों को शीघ्र किसी कॉलेज में समायोजित किए जाने और टीजीटी-पीजीटी का नया विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले छात्र सोमवार को चयन बोर्ड में धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि चयन बोर्ड को टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन पांच हजार पदों का नया अधियाचन मिल चुका है। इसके बाद भी चयन बोर्ड न तो नया विज्ञापन जारी कर रहा है और न हौ नियुक्ति के लिए भटक रहे चयनित अभ्यर्थियों का समायोजन कर रहा है।