13 April 2022

अनुदेशकों का होगा नवीनीकरण, मांगी जाएगी रिपोर्ट


झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण होगा। जल्द ही स्कूलों के हेडमास्टरों से से अनुदेशकों के कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी। इसके लिए जिले में 480 अनुदेशक विद्यालयों में तैनात है, जो संविदा पर कार्यरत हैं।

निदेशालय ने इनके नवीनीकरण के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इनकी शैक्षिक पंचांग के अनुसार कार्यों की रिपोर्ट स्कूलों के हेडमास्टरों से मांगी जा रही है, जो वह खंड शिक्षाधिकारियों को देंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट जिला प्रशासन के समक्ष जाएगी। इधर बीएसए वेदराम ने बताया कि अनुदेशकों का नवीनीकरण होगा हेडमास्टरों से रिपोर्ट मांगी जाएगी। संवाद