बीएसए को अनुपस्थित मिले बीईओ और स्टॉफ , लगाई फटकार, वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब


उन्नाव। बीएसए शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। करीब 20 मिनट बाद बीईओ चाबी लेकर वहां पहुंचे। बीएसए ने बीईओ और अनुपस्थित पांच कर्मियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।


बीएसए संजय तिवारी शनिवार सुबह 11 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज पहुंचे। बीईओ राकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक दीपाली वर्मा, लेखाकार प्रवीण श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित गौतम व दो चतुर्थश्रेणी कर्मी अनुपस्थित मिले। गेट बंद होने पर बीएसए ने बीईओ को फोन मिलाया और बीआरसी के बाहर खड़े होने की बात कही। इस पर बीईओ चाबी लेकर पहुंचे। बीएसए ने बीईओ को फटकार लगाई। बीईओ सहित स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

प्रधान शिक्षिका प्रतिभा शुक्ला, सहायक शिक्षिका विभा सिंह के आकस्मिक अवकाश पर होने की जानकारी मिली। ऑनलाइन पोर्टल पर अवकाश के लिए आवेदन मिला। यहां पंजीकृत 62 छात्रों की जगह आठ ही उपस्थित मिले। उन्होंने बीईओ को छात्रों की संख्या बढ़वाने के निर्देश दिए।वहीं असोहा ब्लॉक के शाहाबाद प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षिका रेशमा देवी, सहायक शिक्षक हरिश्चंद्र व इंद्रजीत उपस्थित मिले। पंजीकृत 43 छात्रों की जगह 18 उपस्थित मिले। रसोई में सफाई ठीक नहीं मिली। प्रधान शिक्षिका को अव्यवस्था पर पांच अप्रैल की शाम चार बजे तक कार्यालय आकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बखारीहार प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 26 छात्रों में छह उपस्थित मिले। सहायक शिक्षक सूरज कुमार व शिक्षामित्र राममूर्ति उपस्थिति मिले। प्रधान शिक्षिका अंजू सिंह के बीआरसी जाने की जानकारी मिली। निरीक्षण के दौरान स्कूल संबंधी अभिलेख, पत्र व्यवहार पंजिका, मध्याह्न भोजन पंजिका उपलब्ध नहीं मिली। परिसर भी गंदा था। प्रधान शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।