09 August 2022

डीएलएड की 8994 सीटों का हुआ आवंटन


प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र के लिए पहले चरण का कॉलेज आवंटन सोमवार को हुआ। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एक से 20 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को पांच से सात अगस्त तक संस्था (कॉलेज) का विकल्प भरने का अवसर दिया था।

इनमें से 10741 अभ्यर्थियों ने विकल्प दिया और 8994 को कॉलेज आवंटित कर दिया गया