10 August 2022

टीबी रोगियों को गोद लेने से शिक्षकों ने खड़े किए हाथ



प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग ने टीबी रोगियों को गोद लेने से हाथ खड़े कर दिए हैं। शिक्षक नेताओं ने कहा है कि शिक्षकों के ऊपर पहले से ही विभाग का इतना काम लदा हुआ है कि उसे निपटाना भारी पड़ रहा है। टीबी रोगियों से मुलाकात करने से संक्रमण का खतरा रहता है, जो स्कूल के बच्चों के लिए मुसीबत बन सकता है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल और महामंत्री विनय सिंह ने बीएसए को दिए ज्ञापन में कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के पास पहले से ही डीबीटी, बीएलओ, एमडीएम, रैपिड सर्वे की जिम्मेदारी है।

टीबी रोगियों के पास जाने से संक्रमण का खतरा बना रहेगा और इससे स्कूल के बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें गोद लेकर देखभाल करना संभव नहीं है। जिला महामंत्री विनय सिंह ने कहा कि विभाग के शीर्ष अधिकारियों को इस तरह के आदेश से बचना चाहिए।