27 August 2022

माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मियों का डीआईओएस दफ्तर पर प्रदर्शन


सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा






जिलाध्यक्ष शकील अहमद की अगुवाई रमे प्रदर्शन में एसीपी देने, योग्यताधारी र शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एलटी ग्रेड में पदोन्नति करने, राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित अवकाश का नकदीकरण करने कैशलेस सुविधा प्रदान करने, ग्रेड ये बढ़ाने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की गई। धरना-प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।



इस मौके पर संगठन के संरक्षक शिव शंकर पांडेय, प्रदेश मंत्री अजय सिंह, जिला मंत्री संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, सुधाकर श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मंजूर अहमद, अनूप श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।