03 August 2022

मिड डे मील का धन डकार गया शिक्षक


आगरा। फिरोजाबाद मे तैनात शिक्षक चंद्रकांत शर्मा ने फर्जी दस्तावेजों से सोसायटी का पंजीकरण कराया और स्कूली बच्चों का 11.46 करोड़ रुपये का मिड मील डकार लिया। बेसिक शिक्षा, बैंकों समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से वर्ष 2008 से 2015 तक मिड डे मील के नाम पर मिलने वाली धनराशि को हड़प लिया।