24 September 2022

निरीक्षण के दौरान 10 में पांच शिक्षक अवकाश पर मिले


मानिकपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत ऐलहा बया में स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को एसडीएम व खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले।





 पता चला कि पांच शिक्षक मेडीकल अवकाश पर है व अन्य पाच उपस्थित मिले। एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षाधिकारी कृष्णदत्त पांडेय ने निरीक्षण के दौरान मिड डे मील की गुणवत्ता जांची। भोजन को चखकर देखा। कक्षाओं में शिक्षा के स्तर की जांच में छात्रों से कई सवाल किए गए शिक्षकों की उपस्थिति को भी जाय की गयी इसमें पता चला कि 10 शिक्षकों में से 5 शिक्षक मेडिकल अवकाश पर हैं। एसडीएम ने प्रधानाध्यापक अशोक सिंह को निर्देश दिए कि शिक्षण व व्यवस्था कार्य में लापरवाही न की जाए।