20 September 2022

15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें


शासन ने सोमवार को 15 पीसीएस अधिकारियों को तबादला कर दिया। आलोक कुमार गुप्ता को नोएडा, हिमांशु वर्मा व शिखा शुक्ला को गाजियाबाद, हर्ष चावला को बिजनौर, शिप्रा पाल को लखनऊ, संदीप कुमार वर्मा को संभल और मनी अरोड़ा को मुरादाबाद का एसडीएम बनाया गया है।


विपिन कुमार द्विवेदी को सहायक नगर आयुक्त अयोध्या, महेंद्र कुमार सिंह ओएसडी अयोध्या प्राधिकरण, गौतम सिंह ओएसडी बरेली प्राधिकरण, साक्षी वर्मा ओएसडी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी, सतीश कुमार कुशवाहा ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, रजनीकांत ओएसडी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, रंजीत कुमार ओएसडी मेरठ प्राधिकरण, शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय बनाई गई हैं।