21 September 2022

डॉ. महेंद्र बने शिक्षा विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी



लखनऊ। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. महेंद्र देव को लंबी लड़ाई के बाद शासन ने अपर निदेशक पद पर प्रोन्नत कर दिया है। उनकी वरिष्ठता को लेकर विवाद था। अब पदोन्नति से वह माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी हो जाएंगे।



इससे भविष्य में निदेशक पद को लेकर होने वाली दावेदारी की तस्वीर भी बदल सकती है। डॉ. महेंद्र उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क के संयुक्त शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर के अधिकारी थे। अब उन्हें अपर शिक्षा निदेशक / समकक्ष स्तर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही वह माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हो गए हैं। वह वर्तमान में अपर शिक्षा निदेशक (मा.) के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं।