18 September 2022

जर्जर स्कूल भवनों का ब्योरा न देने वाले जिलों को चेतावनी



लखनऊ। प्रदेश में कायाकल्प अभियान के तहत जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत कराने की कवायद चल रही है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जर्जर विद्यालयों का ब्योरा न देने वाले सात जिलों सीतापुर, औरैया, बांदा, बदायूं, चंदौली, चित्रकूट व श्रावस्ती जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को

चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि वह शपथ पत्र दें कि उनके यहां कोई विद्यालय जर्जर नहीं है।