14 September 2022

डीएम की टीम करेगी स्कूलों की पड़ताल




लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जिले में स्कूलों की जांच की कवायद शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले जिलाधिकारी की टीम जिले के यूपी बोर्ड के स्कूलों की फाइल तैयार करेगी। इसके लिए डीएम ने 22 सदस्यों की टीम का गठन कर दिया है।


डीएम सूर्यपाल गंगवार की जांच टीम अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप में जिलाधिकारियों के अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी शामिल हैं। सभी अपनी-अपनी तहसील में यूपी बोर्ड के स्कूलों की जांच करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में स्कूल अपना ब्योरा स्वयं अपलोड करते हैं। इससे पहले डीएम की टीम पूरा ब्योरा तैयार कर लेगी।